Breaking NewsNationalUttarakhand
उत्तराखंड में ताबड़तोड़ कई बैठकें करेंगे अमित शाह

देहरादून। देश के सभी राज्यों में 91 दिन के प्रवास कार्यक्रम के आखिरी चरण में 19 सितंबर को देहरादून पहुंच रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का उत्तराखंड दौरा हर लिहाज से ऐतिहासिक रहेगा। यह पहला मौका है, जब पार्टी के कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्य के एक ही जिले में दो दिन प्रवास करेंगे।
दून में 36 घंटे के प्रवास के दरम्यान शाह ताबड़तोड़ 21 बैठकों में शिरकत करेंगे। वह संगठन के जमीन से लेकर प्रांत स्तर के पदाधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री और मंत्रियों से बैठक करेंगे ही, केंद्र व राज्य सरकार के कामकाज को लेकर प्रबुद्धजनों एवं उद्यमियों से भी फीडबैक लेंगे।