Breaking NewsUttarakhand
उत्तराखंड में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि ने बढ़ायी ठंड
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मूड पूरी तरह से बदल चुका है। बदला मौसम स्थानीय निवासियों को ठंड का अहसास कराने लगा है। राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से प्रदेश में ठंड में भी इजाफा हुआ है। मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पर दूसरे दिन भी हिमपात से निचले इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है। रविवार शाम को मुनस्यारी में बारिश के साथ ओले भी गिरे। धारचूला की ऊंची चोटियों पर भी हिमपात हुआ है।
शनिवार देर शाम से ही मुनस्यारी की पंचाचूली, राजरंभा, हंसलिंग, छिपलाकेदार आदि चोटियों पर बर्फबारी के साथ ही बारिश शुरू हो गई। ताजा हिमपात के बाद चोटियां बर्फ से ढकी नजर आ रही हैं। बर्फबारी, बारिश और ओलावृष्टि के साथ ही सर्द हवाएं चलने से निचले इलाकों में ठंड में इजाफा हुआ है। धारचूला से मिली जानकारी के अनुसार वहां गुंजी, गर्ब्यांग, नाभी और कालापानी क्षेत्र में शनिवार की देर शाम बर्फबारी हुई।
रविवार को जिले के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहे हालांकि बारिश नहीं हुई। उधर, चमोली जिले में रविवार को दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया। बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में कहीं कहीं बारिश हुई। इससे धाम में ठंड बढ़ गई है। ठंड से बचने के लिए नगर पंचायत बदरीनाथ की ओर से अलाव की व्यवस्था की गई है।