उत्तराखंड में खराब मौसम का असर हवार्इ सेवा पर भी पड़ा
देहरादून। खराब मौसम के कारण रेल सेवा ही नहीं विमान सेवा भी प्रभावित हो रही है। गुरुवार देर शाम सात बजे दिल्ली से आया एयर इंडिया का विमान मौसम खराब होने के कारण जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर नहीं उतर पाया और वापस लौट गया। उसके बाद विमान दोबारा रात नौ बजे दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ मगर मौसम में कोई सुधार न होने पर आधे रास्ते से ही वापस लौट गया।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर देर शाम सात बजे रनवे पर उतरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट कम विजिबिलिटी के चलते रनवे पर नहीं उतर पाई। जिससे एयर इंडिया के विमान को वापस जाना पड़ा। उन्होंने बताया कि रात उन्होंने बताया कि रात नौ बजे फिर विमान दिल्ली एयरपोर्ट से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए उड़ा लेकिन विजिबिलिटी और कम होने के कारण विमान आधे रास्ते से ही वापस लौट गया।
दिल्ली की एयर इंडिया की फ्लाइट जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर न उतरने से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को निराशा हुई। देर रात कुछ यात्री वैकल्पिक मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हुए। जबकि कुछ घर लौट गए। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था एयरपोर्ट प्रशासन ने की थी।