उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, बारिश और बर्फबारी की संभावना

देहरादून। सोमवार को उत्तराखंड में एकबार फिर मौसम ने करवट ली और इसके साथ ही ठंड में फिर से इजाफा हो गया। रविवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। दोपहर में चटख धूप हल्की गरमी का अहसास कराने लगी है।
उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जैसे कस्बों में अधिकतम तापमान देहरादून से होड़ लेने लगा है। उत्तरकाशी में अधिकतम तापमान 20, गोपेश्वर 18 और रुद्रप्रयाग में 24 डिग्री रिकार्ड किया गया। वहीं देहरादून में यह 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
किन्तु सोमवार की सुबह प्रदेश की राजधानी देहरादून में लोगों को सूरज नज़र नहीँ आया। दून घाटी पर काले बादलों का साया छाया रहा। बदले मौसम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है, लेकिन प्रदेश के अन्य भागों में मौसम शुष्क रहेगा।