Breaking NewsUttarakhand
उत्तराखंड में शीतलहर का अलर्ट, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
देहरादून। उत्तराखंड में बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग के द्वारा फिर से अलर्ट जारी किया गया है। यदि मौसम विभाग की मानें तो प्रदेशभर में सोमवार को मौसम के दो रंग देखने को मिलेंगे। एक ओर जहां पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है वहीं मैदानी जिलों में कोहरा छा सकता है। वहीं रविवार को प्रदेशभर में मौसम खुला रहा।
राजधानी में भी सुबह आंशिक बादलों के बाद आसमान साफ हो गया। दिनभर धूप खिली रही। धूप के बीच राजधानी में दिन का अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने सोमवार को भी मौसम खुला रहने का अनुमान जताया है। हालांकि दोपहर बाद आंशिक बादल आ सकते हैं। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है।