वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन की विशेष बैठक आयोजित, लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय

देहरादून। उत्तराखंड में तेजी से उभरते हुए पत्रकारों के संगठन वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित एक सभागार में आयोजित की गई जिसमें मौजूद संगठन के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बैठक की अध्यक्षता रुद्रपाल सिंह ने की जबकि बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार विवेक वर्मा के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन अध्यक्ष विकास गर्ग ने समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वेब न्यूज पोर्टल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास गर्ग ने सभी का स्वागत करते हुए फरवरी माह में संगठन का कार्यक्रम करने की चर्चा की जिस पर सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने सहमति जताई। साथ ही श्री गर्ग ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से संगठन के सदस्यों को बढ़ाने को लेकर जोर दिया।
बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विवेक वर्मा ने कहा कि सदस्यता अभियान को जोर देना है। उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों को एकजुट होकर कार्य करने एवं से अधिक संख्या में सदस्यों को जोड़ने का आह्वान किया। वहीं बैठक के दौरान वरिष्ठ पत्रकार रुद्रपाल सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हम सभी को संगठन की मजबूती के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा एवं पत्रकार हितों की लड़ाई को जारी रखना होगा। उन्होंने सभी से एक साथ खड़े होने का आह्वान किया।
इस दौरान अपने विचार प्रकट करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अमर सिंह कश्यप ने कहा वह संगठन की मजबूती के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। साथ ही पछवादून क्षेत्र में सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि शीघ्र ही उनके क्षेत्र से भारी संख्या में लोग वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
बैठक में उपस्थित संगठन मंत्री अनुराग गुप्ता ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है वह उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि संगठन में मजबूती लाने के लिए वे सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जुड़ने के लिए जागरूक करेंगे, जिससे पत्रकार हितों की लड़ाई जारी रह सके।
[wonderplugin_gallery id=”72″]बैठक के दौरान वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन विकास गर्ग, अमित सिंह नेगी, अमर सिंह कश्यप, विवेक वर्मा, शूरवीर सिंह कठैत, अनुराग गुप्ता, एन. के. गुप्ता, सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।