वेब न्यूज पोर्टल एसोसिएशन ने पत्रकार हितों के लिए सरकार से की मांग
देहरादून। वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन ने पत्रकारों के हितों को लेकर उत्तराखंड सरकार से कुछ बिंदुओं के साथ अपनी मांगे रखी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास गर्ग ने इन मांगों को साझा करते हुए कहा “पत्रकार हितों के लिए अब चल पड़े हैं हम। पत्रकारों की यह मांगे नहीं हो जाती पूरी। ना रुकेंगे कदम ना लेंगे हम बिल्कुल भी दम। सुनिए साहब पत्रकार कोई भीड़ का हिस्सा नहीं चौथा स्तंभ कहे जाना वाला पत्रकार आज किस स्थिति से गुजर रहा है यह अब सरकार को देखना होगा सोचना होगा पत्रकार के लिए समझना होगा अब पत्रकार नहीं रहेगा चुप पत्रकारों की यह मांगे पूरी करो पूरी करो।”
पत्रकारों की प्रमुख मांगें:
1-पत्रकारों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान हो।
2-पत्रकारों के परिवारों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।
3-आवास हीन पत्रकारों के लिए निशुल्क पत्रकार आवासीय कॉलोनियों की स्थापना की जाए।
4-पत्रकारों पर जगह जगह हो रहे फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं।
5-पत्रकारों पर जगह-जगह हो रहे हमलों के मामले में तुरंत कार्यवाही हो और आरोपियों को गिरफ्तार कर तुरंत जेल भेजा जाए।
6 मृतक पत्रकार के परिजनों का रोजी रोटी बड़ी समस्या सरकार करें ₹15000 महीना पेंशन की व्यवस्था उचित व्यवस्था
7-पत्रकार सुरक्षा विधेयक लाया जाए।
8-पत्रकारों की दशा सुधारने के लिए ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाए।
9-लघु एवं मध्यम दर्जे के समाचार पत्रों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाए जिससे लघु एवं मध्यम दर्जे के समाचार पत्र पत्रिकाओं आदि की दशा को सुधारा जा सके।
10-समाचार संकलन के दौरान पत्रकारों को सहयोग न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए।
11-पत्रकारों को मासिक भत्ता लागू किया जाए।
12-पत्रकारों से टोल टैक्स माफ किया जाए।
यही है पत्रकारो कि मांग
पत्रकार बंधुओं अब तो जागो कब तक सोते रहोगे,उठो चलो अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए।
विकास गर्ग, ‘प्रदेश अध्यक्ष’ वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन एवं ‘प्रदेश महामंत्री’ राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन (रजि0)