Breaking NewsUttarakhand
बारिश होगी या बढ़ेगी तपिश, जानिए कैसा रहेगा आगे मौसम
देहरादून। बीते दो-तीन दिनों से जारी बादलों की लुका छिपी और सूरज की तपिश के बाद आज यानी गुरुवार को राजधानी देहरादून में ज्यादातर जगहों पर बादल छाये रह सकते हैं। साथ ही जनपद के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है, जिससे गर्मी में थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।
प्राप्त ताज़ा जानकारी के अनुसार राजधानी दून समेत प्रदेश के कई इलाकों में आज बादल छाये रह सकते हैं। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हो सकती है। दून और आसपास के कुछ हिस्सों में गरज और चमक वाले बादल रह सकते हैं।
दिन के तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी हो सकती है। बृहस्पतिवार से अगले कुछ दिनों तक कई इलाकों में बारिश हो सकती है। विशेषकर कुमाऊं क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है। गढ़वाल के कुछ चुनिंदा हिस्सों में भी बारिश होने का अनुमान है।