यामागुची ने सिंधु को दी करारी शिकस्त

नई दिल्ली। भारत की पीवी सिंधु को दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची ने सिंधु को 15-21, 21-12, 21-19 से हराया। यह मुकाबला 94 मिनट तक चला।
पहले गेम में भारतीय खिलाड़ी ने शुरुआत में 2-1 से बढ़त बनाई लेकिन जल्द ही जापानी प्रतिद्वंद्वी ने 5-3 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद यामागुची 8-5 से आगे हो गईं। यहीं से सिंधु ने वापसी की राह पकड़ी और लगातार 7 अंक जीतकर 12-8 की बढ़त बना ली। सिंधु जब 14-10 से आगे थीं तब यामागुची ने तीन अंक जीतकर बढ़त को 13-14 कर दिया। दुनिया की तीसरे पायदान की खिलाड़ी सिंधु अपने से एक रैंक ऊपर खिलाड़ी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और पहला गेम 23 मिनट में 21-15 से अपने नाम किया।
दूसरे गेम में सिंधु ने लगातार पांच अंक जीतकर मजबूत शुरुआत की। इसके बाद यामागुची ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर वापसी की और अंतर को 5-7 कर दिया। यामागुची ने इसके बाद भी सिंधु को लंबी-लंबी रैलियों में उलझाए रखा। दूसरे गेम में वह पहले से अधिक संयमित नजर आईं। 41 शॉट्स की एक रैली के साथ ही उन्होंने सिंधु के खिलाफ 10-8 की बढ़त बना ली। ब्रेक टाइम तक वह सिंधु के खिलाफ दूसरे गेम में 11-9 से आगे थीं।
इसके बाद भी यामागुची ने अपनी बढ़त को कम नहीं होने दिया। इस बीच सिंधु ने भी कुछ गलतियां भी कीं जिसका खमियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। आखिरकार दूसरा गेम यामागुची ने 21-12 से जीत लिया।