ये बना यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला हिंदी गाना
मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ का ‘देखते-देखते’ गाना यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादाबार देखा जाने वाला हिंदी गाना बन गया है। गाने को 24 घंटे में 22 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। शाहिद और श्रद्धा पर फिल्माया गया यह रोमांटिक गाना यू-ट्यूब पर चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। गाने को गायक आतिफ असलम ने अपनी आवाज दी है।
‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के ‘देखते-देखते’ गाने में प्रेमी-प्रेमिका के बीच स्पेशल पलों को दिखाया गया है। इसके बाद अचानक से दोनों बिछड़ जाते हैं। एक-दूसरे से अलग होने के बाद के दर्द को भी गाने में बखूबी दिखाया गया है। खूबसूरत लोकेशन्स के बीच फिल्माया गए इस गाने में शाहिद कपूर को अपनी प्रेमिका श्रद्धा कपूर के ख्यालों में डूबा हुआ भी दिखाया गया है। दोनों के बीच की केमेस्ट्री भी शानदार है।
श्रीनारायण सिंह द्वारा निर्देशित ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की कहानी उत्तराखंड के एक छोटे कस्बे की बिजली समस्या पर आधारित है। शाहिद कपूर और श्रद्धा बिजली समस्या के मुद्दे पर एक कदम उठाते हैं, हालांकि चीजें उस वक्त गंभीर रूप ले लेती हैं जब उनका दोस्त का रोल अदा कर रहे दिव्येंद्र शर्मा भारी बिजली बिल का भुगतान करने से परेशान होकर आत्महत्या कर लेता है। फिल्म 21 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कुछ वक्त पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों की ओर पॉजिटिव रिस्पांस मिला था। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दर्शक फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर अपकमिंग फिल्म ‘स्त्री’ में भी नजर आएंगी। फिल्म में उनके अपोजिट राजकुमार राव हैं। श्रद्धा की ‘स्त्री’ 31 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।