Breaking NewsUttarakhand
उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट, 24 घंटे में बाढ़ की चेतावनी
Uttarakhand Weather Update: मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार से बारिश के साथ ही आगामी 24 घंटे बाढ़ के खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है।

देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज (शनिवार को) भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा अन्य जिलों में भी तेज गर्जन के साथ एक-दो दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो सात अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।
बाढ़ के खतरे की चेतावनी जारी की गई
मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार से आगामी 24 घंटे बाढ़ के खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है। इसमें बारिश के मद्देनजर अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिले में बाढ़ के खतरे की बात कही गई है।




