उत्तराखंड के इन इलाकों में झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट
Uttarakhand Weather Update: आज देहरादून के साथ उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को बारिश के बाद आज रविवार को दिन की शुरुआत पहाड़ से मैदान तक चटख धूप के साथ हुई। वहीं, बीते तीन दिन से राजधानी दून में गर्मी तेवर दिखा रही है। रविवार को जिले में गर्मी का चार साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 31 मार्च को अधिकतम तापमान तीन डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 32.6 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले साल 2020 में इस दिन अधिकतम तापमान 30.1 रहा था। आज यानी सोमवार को दून का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने के आसार हैं।
उधर, मौसम विभाग ने आज भी झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पर्वतीय जिलों में बिजली चमकने के साथ 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार की झोंकेदार हवाओं के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून के साथ उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिले में मौसम साफ रहेगा।