युवा शक्ति देश और दुनिया में रोशन करें अपने राज्य का नाम : डॉ. रश्मि रावत
देहरादून। बुल्स आई शूटिंग एकेडमी जीएमएस रोड देहरादून देहरादून में चौथे बुल्स आई ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में देहरादून, रुड़की, हरिद्वार मुजफ्फरनगर, मेरठ से 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
जिसमें बुल्स आई शूटिंग एकेडमी ने ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा किया राइफल कैटेगरी में चैंपियंस ऑफ चैंपियंस रित्विक पाल रहे, व पिस्टल के चैंपियन ऑफ चैंपियन मुजफ्फरनगर की नेहा तोमर रही। राशि गुप्ता ने एयर राइफल आईएसएसएफ में गोल्ड मेडल जीता, एयर राइफल आईएसएसएफ मेंस पीयूष शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता, एयर राइफल आईएसएसएफ जूनियर मेंस में जय शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता, एयर पिस्टल आईएसएसएफ जूनियर मेंस मैं राजन तोमर गोल्ड, एयर पिस्टल आईएसएसएफ मेंस में सुमेध गोल्ड, एयर पिस्टल जूनियर वुमन में नेहा तोमर गोल्ड, एयर पिस्टल अंडर 12 कैटेगरी में वेदांश गोल्ड, एयर पिस्टल में मेघावत प्रताप सिंह गोल्ड, एयर पिस्टल विवेक क्षेत्री गोल्ड, एयर राइफल जूनियर मैन हर्ष ठाकुर गोल्ड, एयर राइफल सुहानी अरोड़ा गोल्ड, एयर राइफल सब यूथ तनीषा गोल्ड।
चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि डॉ. रश्मि त्यागी रावत एसोसिएट प्रोफेसर साइकोलॉजी डीएवी पीजी कॉलेज पत्नी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रहीं जो स्वयं शूटर रही हैं व राज्य का प्रतिनिधित्व ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में किया, वह राज्य स्तरीय पदक विजेता भी है।
विशिष्ट अतिथि अशोक साही इंडिया टीम में 17 वर्षों तक रहे वर्ल्ड कप एवं एशियन मेडलिस्ट है व विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष वर्मा पूर्व राज्य मंत्री व ललित यादव भाजपा नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विशिष्ट अतिथि मनीष वर्मा ने सभी का धन्यवाद किया व मुख्य अतिथि से प्रदेश में मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों को परीक्षा में 10 % अंकों में अन्य राज्यो की भांति छूट देने हेतु अनुरोध किया।
कार्यक्रम में बुल्स आई शूटिंग एकेडमी के डायरेक्टर अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता अरुण सिंह ने पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मान व स्वागत किया। प्रतियोगिता में योगेंद्र सिंह पुंडीर, प्रदेश किसान मोर्चा उपाध्यक्ष राजेंद्र पंत, अनीता सिंह, संदीप, अजय रावत, सिराज खान, निशांत तोमर, एस सी सैनी व नंदकिशोर उपस्थित रहे।