खाद्य पदार्थों पर सब्सिडी देने का प्रयास करेगी हाई : रितेश
देहरादून। सामाजिक, सांस्कृतिक क्षेत्र में कार्यरत संस्था हिमालयन आईकॉन फार नेचर एंड सोशल वेलफेयर [हाई] एक अभिनव पहल का प्रयास करने जा रही है, जिसके तहत आम लोगों को खा़द्य पदार्थ किफायती दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगें। हाई के अध्यक्ष रितेश फरस्वाण ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता मे कहा कि अक्टूबर माह में आरंभ होने वाले संस्था के प्रयास के तहत पहले चरण में ट्रायल के तौर पर सब्जियों, फलों एवं अन्य पदार्थों को मंडी के मूल्य पर ही उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।
यही नहीं इसके साथ ही मंडी के मूल्य पर भी संस्था की ओर से एक से लेकर पांच रूप्ए की सब्सिडी के साथ इन पदार्थों को ग्राहकों तक पंहुचाया जाएगा। उदाहरण के तौर पर अगर मंडी में किसी वस्तु की कीमत 13 रूप्ए प्रति किलो है तो संस्था उसे तीन रूपए की सब्सिडी के साथ 10 रूपए प्रति किलो में उपभोक्ताओं तक पंहुचाने का कार्य करेगी। इसके सफल होने के पश्चात् संस्था जैविक उत्पाद एवं अन्य उत्पादों को अपने प्रयास में शामिल करेगी, ताकि लोगों की मदद की जा सके। रितेश फरस्वाण ने आगे कहा कि वर्तमान में रिेटेल कारोबारियों की मनमानी के चलते आम जनता बेहाल है।
खाद्य पदार्थो और उत्पादों को मनमाने दामों पर विक्रय किया जा रहा है, ऐसे में हाई संस्था का उद्देश्य समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने को अपना दायित्व समझती है और इस अभियान में लोगों से सहभागिता की उम्मीद करती है। संस्था की ओर से यह छोटा लेकिन अभिनव प्रयास है, जिसे लेकर संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य उत्साहित है, उनका मानना है कि अगर इस प्रकार के प्रयास किए जाएं तो सामर्थ्य अनुसार कुछ लोगों को ही सही लाभ प्रदान किया जा सकता है। इस अवसर पर सचिव अशोक रावत, शूरवीर सिंह कठैत, तुलसी राम, अजय पांडे, प्रदीप, अनिल कोहली, मनोज भट्ट, विशाल, सुशील, विमल सागर आदि मौजूद थे।