घर में सोते हुए छह बच्चे जिंदा जले
बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के किला छावनी इलाके के एक मकान में आग लगने से छह बच्चे जिंदा जल गए। दिल दहला देने वाले इस घटना से इलाके लोग दहशत में हैं। हादसा शुक्रवार की सुबह का है। आग सूचना मिलने पर दमकल विभाग के लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। मौके पर पुलिस भी पहुंची है। पुलिस ने सभी बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे का शिकार हुए बच्चे एक ही परिवार के थे।
बरेली जिले के किला थाना क्षेत्र के किला छावनी इलाके में गुड्डू और राजू का परिवार एक घर में रहता है। राजू गुड्डू का ससुर है। गुरुवार को घर से सभी बड़े सदस्य एक शादी में पीलीभीत गए हुए थे। घर में सिर्फ सात बच्चे ही रह गए थे। हादसा उस वक्त हो गया जब बड़ा बेटा कल्लू सुबह उठकर नौकरी को जाने के लिए तैयार होने लगा।
बिजली नहीं थी तो कल्लू ने मोमबत्ती जलाकर नौकरी जाने के लिए तैयारी कर रहा था कि अचानक मोबबत्ती से घर में आग लग गई। और घर सारा सामान देखते ही देखते जलकर खाक हो गया। जिंदा जले बच्चों में 17 साल की सलोनी, 15 साल की संजना, 10 साल की भूरी, आठ साल की दुर्गा, नौ साल की महिमा और सात साल का देव उर्फ देवू हैं।