पुरोला के एसडीएम रिशवत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार
उत्तरकाशी। पुरोला के एसडीएम केके सिंह को विजिलेंस की टीम ने दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ नायब तहसीलदार ने रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज की थी।
काफी लंबे समय से एसडीएम केके सिंह पर रिश्वत लेने का आरोप लग रहा था।
गौरतलब है कि एसडीएम केके सिंह के पास पिछले दो साल से पुरोला तहसील के साथ मोरी तहसील का भी चार्ज ही है। आरोप है कि वह आम लोगों के साथ तहसील के कर्मचारियों से भी रिश्वत लेता था।उत्तरकाशी की पुरोला तहसील में नायब तहसीलदार कमलेश्वर प्रसाद नौटियाल ने एसडीएम से सीआर लिखने के लिए आग्रह किया था। सीआर लिखने के एवज में एसडीएम ने नायब तहसीलदार से रिश्वत की पेशकश की। नायब तहसीलदार ने इसकी सूचना विजिलेंस को दी।
आज सुबह विजिलेंस की टीम पुरोला पहुंची। नायब तहसीलदार सुबह करीब आठ बजे दस हजार रुपये लेकर एसडीएम केके सिंह के आवास पर पहुंचे और उन्होंने एसडीएम को उक्त राशि सौंपी। तभी विजिलेंस की टीम ने एसडीएम को रंगे हाथों धर दबोचा।विजिलेंस के इंस्पेक्टर एचएस नेगी, विमल टम्टा एसडीएम केके सिंह से पूछताछ कर रहे हैं। बता दें कि 2011 में एसडीएम केके सिंह उत्तरकाशी आया था।
भटवाड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़ तहसील में भी केके सिंह तैनात रहा। पिछले दो साल से एसडीएम केके सिंह पुरोला व मोरी तहसील का एसडीएम का कार्यभार देख रहे हैं। सूत्रों के अनुसार से एसडीएम केके सिंह के मोरी के बरी, खंडियासणी में 100 नाली भूमि पर सेब के बागीचे भी खरीदे हैं।