मुख्यमंत्री ने की नालियों की सफाई
देहरादून। जनपद देहरादून में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड हरीश रावत स्वयं मैदान में उतरे और नगर की गलियों में जाकर नालियों की सफाई की। मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपस्थिति में एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा डेंगू से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रो में से एक कावंली रोड़, वाल्मीकि बस्ती में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
अभियान की शुरुआत में मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड हरीश रावत द्वारा सुबह 8.00 बजे पुलिस टीम को हरी झंड़ी दिखा कर सफाई अभियान का शुभारम्भ किया गया। तदोपरान्त स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस बल के साथ वाल्मीकी बस्ती में जाकर सफाई अभियान प्रारम्भ किया गया। अभियान के दौरान वाल्मीकि बस्ती की प्रत्येक गली में स्वयं मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड हरीश रावत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून डा. सदानन्द दाते व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मिलकर नालीयों की सफाई की गयी व फायर ब्रिगेड के फायर टेंडर से नालीयों की धुलाई की गयी तथा नालियों मे फिनाईल तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया व उसके पश्चात प्रत्येक गली में फोगिग मशीन से स्प्रे किया गया।
सफाई अभियान के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारीयों द्वारा क्षेत्र के सभी निवासीयों को स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुये समझाया गया कि वह अपने घर के आसपास सफाई रखे व घर के आगे की नालीयों में पानी एकत्रित ना होने दे, घर व दुकानो के कूडे को नालीयों में न डालकर कूडेदान में डाले, घर में जो भी पानी की टंकीया हो उन्हें हमेशा ढक कर रखे, खुले में पानी एकत्रित न होने दे व जहा कही पानी एकत्रित हो वहाँ दवा का छिड़काव अवश्य करें जिससे की डेंगू के मच्छर उत्पन्न न हो पाये व घर के सभी बच्चो को पूरे आस्तीन के कपडे पहनाए।
उनके द्वारा बताया गया की डेंगू से बचाव का एक मात्र उपाय अपने आसपास साफ-सफाई रखना है। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात/नगर/ग्रामीण, ए.एस.पी. देहरादून, समस्त क्षेत्राधिकारी, नगर क्षेत्र के थाना प्रभारी व लगभग 300 की संख्या में पुलिस बल मौजूद था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया की भविष्य में भी यह अभियान अन्य क्षेत्रो में इसी प्रकार जारी रहेगा ।