मौसम के अनेकों रंग
देहरादून। दूनघाटी में इन दिनों मौसम के अनेको रंग देखने को मिल रहे हैं। दूनघाटी में रोजाना बदलते मौसम के मिज़ाज ने सभी को हैरानी में डाला हुआ है। गर्मियों का मौसम है, तेज धूप एवं खूब गर्मी होना तो स्वभाविक है ही किन्तु इन दिनों दूनघाटी में कभी तो तेज धूप निकल आती है तो गभी तेज गरज के साथ बादल बरसने लगते हैं। यही नहीं कुछ ही पलों में तेज आंधी और तूफान आ जाता है और यहां की फसलों और पेड़—पौधों को उड़ा ले जाता है। वाकई ये सब कुछ इन दिनों दूनघाटी में हो रहा है, जिसपर विश्वास करना एक बार को नामुमकिन सा लगता है।
आइए बताते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है। यदि मौसम विभाग की मानें तो दूनघाटी पर इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ का गहरा असर है। तेज गर्मी की वजह से समुद्र के उपर विकसित हुए बादल पश्चिम दिशा से उड़कर दूनघाटी की ओर आ रहे हैं और दून समेत पूरे उत्तर भारत में बरस रहे हैं। अचानक बदलते मौसम की वजह से कभी तापमान घटकर नीचे आ जाता है तो कभी धूप के बढ़ने की वजह से पारा बढ़ जाता है और आसमान आग उगलने लगता है। बीच—बीच में रूक—रूककर हो रही बारिश की वजह से दूनघाटी में उमस भी बढ़ी है और यदि ऐसे में बिजली की आपूर्ति ठप्प पड़ जाती है तो दूनवासियों का जीना मुहाल हो जाता है। हाल ही में क्षेत्र में आयी तेज आंधी ने जहां दूनघाटी में कई जगह भारी नुक्सानकर पेड़ों को गिराया तो वहीं इस आंधी में लीची और आम की फसल भी कई जगह तबाह हो गई। अभी स्थानीय निवासी और किसान इस नुक्सान से उभरने की कोशिश ही कर रहे थे कि लगभग हफ्तेभर बाद एकबार फिर से तेज तूफान ने पेड़ों को उखाड़ दिया और फसलाें को उजाड़ दिया। इस तूफान में कई मकानों की छत उड़ गई तो तो कई घरों की दीवारों व सड़कों पर पेड़ आ गिरे। कई वाहन भी इन पेड़ों के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गये।
यदि उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों की ही बात करेें तो पहाड़ों में कई जगह बादल फटने की घटनाएं हुई टिहरी, चमोली और पौड़ी जनपदों में कई इलाकों में मौसम की मार ने भारी तबाही मचाई। वहीं देहरादून के डोईवाला, चकराता और मसूरी क्षेत्रों में आसमान से बिजली गिरने की खबरें भी सामने आयी। सभी घटनाओं में काफी जानमान का नुक्सान हुआ है। चारधाम यात्रा मार्ग पर भी मौसम खराब होने की वजह से रास्ते जाम हो गये। कई जगह पहाड़ों से रूड़ककर मलबा रास्तों पर आ गिरा और मार्ग अवरूद्ध हो गये। रोजाना बदलते मौसम को देखते हुए राज्य सरकार, मौसम विभाग और स्थानीय प्रशासन ने चारधाम यात्रा के लिए हाईअलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में मौसम एक बार फिर से करवट लेगा। तेज आंधी, काले बादल, गड़गड़ाती बिजली और बारिश की फुहारों से एक बार फिर लोगों को सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में मौसम विभाग की चेतावनी को मद्देनजर रखते हुए पहले से सतर्क हो जाना ही बेहतर होगा। मानसून आने को है यदि अभी से बारिश ओर बदलते मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया जा रहा है तो आने वाले दिनों की तो बस कल्पना ही की जा सकती है।