उत्तराखण्ड में अब तक हुए सभी घोटालों की जांच सीबीआई से कराई जाएः उपाध्याय
देहरादून। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय में राज्यपाल से भेंटकर राज्य गठन के बाद से सभी घोटालों की सीबीआइ जांच कराने की मांग की।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला। उनका कहना था कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग सीडी मामले में सीबीआइ जांच की जा रही है, लेकिन कांग्रेस पहले से भी अन्य मामलों की जांच सीबीआइ से कराने की मांग करती है आ रही है। इस मांग पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद से अब तक के सभी कथित घोटालो की उच्च न्यायालय के सिटींग न्यायाधीश से जांच कराई जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने राज्य में राजनितिक सक्रीय लोगों को भूमि आबंटन को वापस लेने की मांग भी उठाई। प्रतिनिधिमंडल में विधायक दिनेश अग्रवाल, राजकुमार, पूर्व विधायक करन महारा आदि शामिल थे।