Breaking NewsNational
खाई में गिरी कार, पांच लोगों की मौत

बारामूला। आज तड़के एक दिल दहलाने वाले हादसे ने प्रत्यक्षदर्शियों को भीतर तक झकझोर कर रख दिया। जानकारी के अनुसार उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उड़ी क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुए एक सडक हादसे में पिता-पुत्र समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बारामूला के उड़ी क्षेत्र में गुरुवार सुबह 7:30 बजे के करीब एक कार सिलिकोट में हाजी पीर के पास 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी है। यह कार सिलिकोट से रुस्तम उड़ी जा रही थी। पुलिस के मुताबिक हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एंव बचाव का काम शुरु किया।