Breaking NewsEntertainment

600 रुपये की साड़ी का प्रचार करने पर ट्रोल हुईं कंगना

मुंबई। साड़ी के प्रति ऐक्ट्रेस कंगना रनौत का प्यार जगजाहिर है। हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर 600 रुपए की साधारण सूती साड़ी में देखा गया था। सोशल मीडिया पर हमेशा ऐक्टिव रहने वाली कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर कंगना की एक तस्वीर शेयर की थी और कंगना की इस साड़ी को लेकर पूरी जानकारी भी दी थी।

Advertisements
Ad 13
रंगोली ने ट्वीट किया था, ”कोलकाता से खरीदी 600 रुपये की साड़ी पहन कंगना जयपुर के लिए निकलती हुईं। उन्होंने जब यह साड़ी खरीदी थी तो वह यह जानकर हैरान रह गई थीं कि इतना अच्छा कॉटन इतने कम पैसों में उपलब्ध है। यह दिल तोड़ देने वाला है कि हमारे लोग कितनी मेहनत करते हैं और इसके बदले उन्हें कितनी कम कीमत मिलती है। कृपया अंतरराष्ट्रीय उत्पादों से पहले अपने देश का समर्थन करें। भारतीय बुनकर।’
20190822_144410
इस ट्वीट के बाद ही कई यूजर्स ने कंगना के लक्जूरियस बैग और ब्लेज़र की ओर इशारा करना शुरू कर दिया। एक ने कॉमेंट किया, ‘600 की साड़ी के साथ प्राडा की बैग क्यों? बिल्कुल पाखंडी।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कंगना की बहन को झूठा बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button