Breaking NewsUttarakhand
बालगृह में किशोरों के साथ दुर्व्यवहार पर मुकदमा दर्ज
देहरादून। जनपद देहरादून स्थित राजकीय बाल गृह में रखे गए बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर नेहरू कालोनी की डिफेंस कॉलोनी चौकी प्रभारी आशा पंचम ने गृह के आठ कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
दरअसल कुछ महीने पहले अपर सचिव को शिकायत मिली थी कि बाल गृह में बच्चों का उत्पीड़न किया जा रहा। इसको लेकर अपर सचिव ने जांच की। जिसमें मामला सही पाया गया। मामला सही पाए जाने के बाद अपर सचिव ने इसे डीएम को सौंप दिया।
वहीं मामला हाथ में लेते ही डीएम ने एसएसपी को आदेश दिए कि मामले की जांच कराकर कार्रवार्इ की जाए। इसके बाद आशा पंचम ने बाल गृह के पूर्व फार्मासिस्ट हरिकृष्ण सेमवाल, केयर टेकर रुबीना समेत आठ कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।