फेसबुक पर युवती से दोस्ती करना पड़ा भारी, पढ़ें ये खबर
हरिद्वार। जनपद देहरादून के ऋषिकेश क्षेत्र के एक युवक को फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती करना बहुत भारी पड़ गया। युवक फेसबुक पर दोस्ती के बाद हरिद्वार की युवती से मिलने उसके घर आ पहुंचा। परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया और युवक की जमकर धुनाई की। इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपित को हवालात में बंद कर परिजनों को सूचना दे दी है।
पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश निवासी युवक की मध्य हरिद्वार की एक कॉलोनी निवासी युवती से फेसबुक पर जान पहचान हुई थी। दोस्ती होने के बाद दोनों के बीच अक्सर बातचीत होने लगी और उनके बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।
इस बीच युवक गत रात प्रेमिका से मिलने उसके घर आ पहुंचा। दबे पांव वह घर में दाखिल तो हो गया। दोनों को मिलते हुए युवती के परिजनों ने पकड़ लिया। इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया।
युवक का कहना था कि युवती ने ही उसे मिलने के लिए बुलाया है। युवती ने इससे इनकार कर दिया। परिजनों ने उसकी पिटाई करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस युवक को पकड़कर कोतवाली ले गई।
उसे हवालात में डालकर पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार मेनवाल ने बताया कि तहरीर के आधार जांच की जा रही है। युवक के परिजनों को बुलाया गया है।