Breaking NewsUttarakhand
उत्तराखंड में महसूस हुए भूकंप के झटके
देहरादून। जिस वक्त लगभग सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे उसी समय उत्तराखंड की धरती भूकंप के झटकों से डोलने लगी। प्राप्त सूचना के मुताबिक उत्तराखंड के चमोली और उत्तरकाशी जिले में शुक्रवार को देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए।
इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.8 मापी गई है। शुक्रवार की रात करीब एक बजे चमोली जिले में भूकंप के झटके महसूस हुए। इसका केंद्र जमीन में दस किमी अंदर रहा। उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री हर्षिल क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस हुए।
भूकंप आने से भयभीत स्थानीय लोग व यात्री घरों से बाहर निकल आए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी की सीमा से लगे चमोली जनपद में था। भूकंप की तीव्रता 3.8 माफी गई है। जिले में भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।