उत्तराखंड के छह जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मूड फिर बदलने जा रहा है। राज्य मौसम केंद्र ने देहरादून और नैनीताल समेत छह जिलों में अगले बारह घंटों के अंतराल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे पूर्व शुक्रवार और शनिवार की रात को देहरादून में मूसलाधार बारिश ने लोगों में दहशत पैदा हो गयी थी।
हालांकि रविवार को दिन में मौसम साफ रहा, लेकिन यदि पहाड़ों की बात की जाये तो बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में चौथे दिन भी नहीं खुल पाया। यहां पर पहाड़ी से चट्टान खिसकर आने से हाईवे का काफी हिस्सा ध्वस्त हो गया था। इससे पैदल रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया था। चार दिनों से यहां पर हाईवे को दुरुस्त करने का काम चल रहा है, लेकिन पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों की वजह से बीच-बीच में काम रोकना पड़ रहा है।
मुख्य मार्ग अवरुद्ध होने के कारण यात्री अलकनंदा नदी के किनारे बनाए गए पैदल मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं। प्रशासन पुलिस सुरक्षा में यात्रियों की आवाजाही करा रही है। निजी वाहनों से बदरीनाथ धाम पहुंचे लगभग 1300 हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में अगले 12 घंटों के दौरान भारी बारिश होने का अनुमान है। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बादल छाये रहने के आसार हैं।
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में आठ सितंबर तक बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है। तीन से पांच सितंबर तक कुछ इलाकों में तेज बौछारें पड़ने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रदेश में मिलाजुला मौसम बना रहेगा। इस दौरान ज्यादातर इलाकों में एक से दो दौर की बारिश भी हो सकती है।