Breaking NewsWorld

ईरान में बड़े पैमाने पर खोदी जा रही हैं कब्रें, ये है वजह

लंदन। उपग्रह से ली गईं नई तस्वीरों में ईरानी शहर कोम में बड़े पैमाने पर कब्रें खुदी नजर आई हैं, जिसने देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर चिंता को बढ़ा दिया है। मीडिया ने इस बात की जानकारी दी। चीन और इटली के बाद ईरान कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां अब तक 10075 संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है। लंदन के एक अखबार ने उपग्रहों की इन तस्वीरों को सबसे पहले जारी किया। इसमें बहिश्त-ए-मसौमेह कब्रिस्तान में हाल में खोदी गई कब्रों को देखा जा सकता है।

अमेरिका स्थित मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा प्रकाशित अन्य तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अक्तूबर 2019 में बहुत सारे कब्रिस्तान अनुपयोगी पड़े हुए थे, लेकिन इस महीने की शुरुआत से वहां अब खाली जमीनों पर कब्रें दिखाई दे रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा कि एक विश्लेषक ने बताया है कि तस्वीरों में चूने के ढेर को भी देखा जा सकता है। ईरान के अधिकारियों ने पूर्व में इस बात को स्वीकार किया था कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मृत लोगों को दफन करते वक्त चूने का इस्तेमाल किया जा रहा है।

उपग्रह से ली गईं नई तस्वीरों में नज़र आ रहीं कब्रें
उपग्रह से ली गईं नई तस्वीरों में नज़र आ रहीं कब्रें

चीन में करीब तीन महीने पहले दस्तक देने के बाद अब वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुका कोरोना वायरस संक्रमण 5,000 से अधिक लोगों की जान ले चुका है और दुनियाभर में 1,34,300 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। कोरोना वायरस के दिन-ब-दिन बढ़ते प्रकोप के कारण विश्वभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, अस्पतालों में मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, स्कूल, कॉलेज, कार्यालय, स्टेडियम बंद हो रहे हैं और वित्तीय एवं आर्थिक गतिविधियों पर इसका बहुत बुरा असर पड़ रहा है।

कोविड-19 का संक्रमण दुनियाभर में इतना तेजी से फैल रहा है कि यात्रा प्रतिबंधों एवं समारोह स्थगित किए जाने समेत कई कदम उठाए जाने के बावजूद इसके जल्द काबू होने की उम्मीदें कम हैं। कई नेताओं समेत अनेक जानी-मानी हस्तियां इस संक्रमण की चपेट में आ गई हैं। आधिकारिक सूत्रों से शुक्रवार (13 मार्च) शाम साढ़े चार बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी से अभी तक 5,040 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

इस बीमारी के कारण चीन में अभी तक 3,176 लोगों की मौत हुई है। वहीं इटली में 1,016 और ईरान में 514 लोगों की मौत हुई है। दिसंबर में कोविड-19 संक्रमण का पहला मामला आने के बाद से 121 देशों में 1,34,300 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हुए हैं। वहीं ईरान में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लक्ष्य से देश के सुरक्षा बलों को आदेश दिया गया है कि वे अगले 24 घंटे के भीतर देशभर की सड़कें खाली करा दें। चीन, इटली और ईरान के बाद स्पेन (120 मौत, 4,209 मामले) और दक्षिण कोरिया (67 मौत, 7,979 मामले) इससे सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। जापान में 675 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button