Breaking NewsUttarakhand

उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, पहाड़ों पर बर्फ़बारी और मैदानों में हुई ओलावृष्टि

देहरादून, (अजय कुमार)। मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित हुई। उत्तराखंड में आज दोपहर बाद मौसम ने फिर करवट बदली। राजधानी देहरादून समेत कई जगह करीब आधे घंटे तक जबरदस्त ओलावृष्टि हुई।

इसके बाद देर शाम राजधानी देहरादून में अचानक मौसम खराब हुआ और बारिश शुरू हो गई। इसके साथ ही जबरदस्त ओले भी गिरे। वहीं, पहाड़ों में बर्फबारी हुई। इससे तापमान में भी गिरावट आई है।

देहरादून में बुधवार शाम को हुई जमकर ओलावृष्टि
देहरादून में बुधवार शाम को हुई जमकर ओलावृष्टि

देहरादून समेत कई इलाकों में करीब आधे घंटे तक हुई ओलावृष्टि देख लोग खुश हो गए। ओलावृष्टि इतनी ज्यादा थी कि बच्चों ने तो स्नोमैन तक बना दिए। कई जगह तो सड़कों पर ओलों की सफेद चादर बिछ गई। बारिश और ओलावृष्टि होते ही शहर की बिजली भी चली गई। कई इलाकों में अंधेरा छा गया।

वहीं, मौसम खराब होते ही आसमान में बिजली भी चमकने लगी। तेज गर्जना के साथ बिजली चमकते देख लोग हैरान हो गए। इसके साथ ही पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम का मिजाज बदला। मसूरी में भी तेज बारिश और ओलावृष्टि के होने से तापमान में भारी गिरावट आई है।

बुधवार शाम देहरादून के आसमान में चमकती हुई बिजली का विहंगम दृश्य
बुधवार शाम देहरादून के आसमान में चमकती हुई बिजली का विहंगम दृश्य

वहीं बुधवार को बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, घांघरिया, रुद्रनाथ, लाल माटी के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। बर्फबारी से बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारियां भी प्रभावित हो गईं हैं।

बुधवार को उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के नज़ारा
बुधवार को उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के नज़ारा

उत्तरकाशी में लॉकडाउन के कारण दिक्कतें झेल रहे किसानों पर मौसम का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश और ओलावृष्टि ने खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद कर दिया है। इससे काश्तकारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

बुधवार को भी जिला मुख्यालय सहित यमुना घाटी के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई। इससे गेंहू, मटर, फ्रेंचबीन, सेब, आडू, खुमानी आदि नकदी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा। वहीं रोजाना हो रही बारिश से मई माह में भी ठंड का अहसास बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button