Breaking NewsNational

कोरोना की दहशत के बीच आई एक और बुरी खबर, अब टमाटर में भी घुसा वायरस

मुंबई। देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है। इस महामारी से बचने के लिए केंद्र और राज्‍य सरकार हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कोई ज्‍यादा सफलता मिलती दिखाई नहीं दे रही है। ऐसे में महाराष्‍ट्र के किसानों पर एक ऐसी मार पड़ी है, जिससे करीब 5 हजार एकड़ की फसल बर्बाद हो गई है। यहां पर खेतों में टमाटर की फसल में एक ऐसा वायरस घुस गया है, जिसके बाद टमाटर तीन रंग का दिखने लगा है।

किसान इसे ‘तिरंगा वायरस’ कह रहे हैं। इस वायरस के बाद टमाटर के रंग और आकार में अंतर आ रहा है। इस वायरस की वजह से टमाटर में खड्ढे हो रहे हैं और अंदर से काला होकर सड़ने लगता है। टमाटर पर पीले चिट्टे होने की वजह से अब उसकी खेती पर संकट मंडराने लगा है। किसान कह रहे हैं कि अब उनको एक साल टमाटर का उत्पादन बंद करना पड़ सकता है।

टमाटर उगाने वाले एक किसान रमेश वाकले ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब खेत ही टमाटर पीले हो रहे हैं। टमाटरों को रंग को देखते इनको बाजार में कोई नहीं खरीद रहा है। पहले ही कोरोना की वजह से किसानों का माल नहीं बिक रहा था, लेकिन अब तो यह खराब होना शुरू हो गया है। किसानों पर अब दोहरी मार पड़ रही है। किसानों के टमाटर में तीन रंग आ गए हैं, जिसको तिरंगा वायरस का नाम दिया जा रहा है।

पिछले कुछ वर्षों में महाराष्ट्र में फरवरी और अप्रैल के दौरान टमाटर की खेती का चलन बढ़ा है। टमाटर की एक एकड़ खेती में तकरीबन एक से दो लाख खर्चा आता है। फरवरी में जो टमाटर के पौधे लगाए गए, उनमें नजर आया कि टमाटर पीले हो रहे हैं। बाद में उनका रंग सफेद भी होने लगा, धब्बे दिखने लगे। इसके बाद टमाटर अंदर से सड़ गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, अहमदनगर जिले के अकोला और संगमनेर भाग के 5 हजार एकड़ क्षेत्र के टमाटर पर ‘तिरंगा वायरस’ का प्रभाव पड़ा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button