जनरल वार्ड में भर्ती रहीं एक्ट्रेस श्रेनु पारिख ने किया बड़ा खुलासा, कही ये बात
मुंबई। छोटे परदे की मशहूर एक्ट्रेस श्रेनु पारिख हाल ही में कोरोना संक्रमित पाई गई जिसके बाद उन्होंने गुजरात के एक अस्पताल में अपना इलाज करवाया। एक्ट्रेस अब अस्पताल से डिस्चार्ज हो गईं हैं। डिस्चार्ज होने के बाद, श्रेनु ने मीडिया से बातचीत कि जहां उन्होंने बताया कि शुरूआत में वे काफी घबरा गई थीं लेकिन उन्होंने स्थिति से बाहर आने के लिए अपने आपको काफी मोटिवेट किया।
पूरी तरह से स्तब्ध हो गई थी:
श्रेनु पारिख बताती हैं, “जब पता चला कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो पूरी तरह से स्तब्ध हो गई। कहते हैं ना गोली का कोई शॉट लगता हैं तो समझ नहीं आता की इंसान घायल हो गया हैं वैसा महसूस हो रहा था। जब तक मुझे अस्पताल में एडमिट नहीं किया गया तब तक यकीन नहीं हो रहा था कि मुझे इस वायरस ने अपने चपेट में ले लिया हैं। जब पता चला तो थोड़ी बहुत घबरा तो गई थी लेकिन मैंने अपने आपको मोटिवेट किया, सच कहूं तो अपने फैमिली मेंबर्स को नहीं बताना चाहती थी। मैं नहीं चाहती थी कि वे मेरी वजह से परेशान हो।”
कोरोना संक्रमित होना बहुत ज्यादा मेंटल हेल्थ के लिए हानिकारक हो सकता हैं:
वे आगे बताती हैं, “मैं तकरीबन एक हफ्ते तक अस्पताल में एडमिट थी और वहां के लोगों ने मेरी बहुत अच्छी देखभाल की। मुझे ब्लड टेस्ट और इंजेक्शंस से बहुत डर लगता है। साथ ही अस्पताल के एक कमरे में अकेले रहना, ये ख्याल आना वाजिब हैं कि आपकी इस बीमारी से मौत हो सकती हैं या फिर आप जल्दी से ठीक नहीं हो पाएंगे। नेगेटिव ख्याल आते हैं, ऐसे में अस्पताल के स्टाफ में मुझे काफी मोटिवेट किया। कोरोना संक्रमित होना बहुत ज्यादा मेंटल हेल्थ के लिए हानिकारक हो सकता हैं और इसकी वजह से आपकी रिकवरी स्पीड भी धीमी हो जाती हैं। अस्पताल के स्टाफ मेंबर्स मुझसे बात किया करते थे, मेरे पेरेंट्स को भी मेरी हेल्थ के बारे में अपडेट किया करते थे। अब जब घर लौट आई हूं, तो मेरे पेरेंट्स मेरा ख्याल रख रहे हैं। मैंने खुद को आइसोलेट कर दिया हैं। कई सालों बाद मां के हाथों का खाना खा रही हूं, ये सबसे अच्छी बात रही हैं।”
घर से बाहर जरूर निकली थी एक शूट के लिए:
आखिरकार श्रेनु इस वायरस की चपेट में कैसे आई? इस बारे में अभिनेत्री बताती हैं, “पिछले दो महीने में मेरी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी। मैं 6 मई को अपने होमटाउन वड़ोदरा अपने पेरेंट्स के पास आई थी और तकरीबन दो महीने बाद मुझे पता चला की मैं संक्रमित हूं। हां, इस दौरान मैं घर से बाहर जरूर निकली थी एक शूट के लिए, शायद वही से ये संक्रमण फैला हो क्योंकि उस शूटिंग के अलावा मैं कहीं नहीं गई थी। मुझे कोरोना के लक्षण थे – बुखार, कमजोरी, खांसी, गले में खराश और जब आखिर में मुझे किसी भी तरह की महक आना बंद हो गई तब लगा की टेस्ट करवा लेना चाहिए। यकीन मानिए ये स्थिति थोड़ा घबराने वाली होती है हालांकि अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रही हूं।”
स्वीकार नहीं कर पाई कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं:
बातों-ही-बातों में श्रेनु ने बताया कि वे काफी वक्त तक इस बात को स्वीकार ही नहीं कर पा रही थी कि वे इस फ्लू का शिकार हुई हैं। इस बारे में वे कहती हैं, “मैं काफी वक्त तक इस बात को स्वीकार नहीं कर पाई कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं। कुछ दिन बाद मैंने इसे सिचुएशन को स्वीकार किया और इससे लड़ने का फैसला किया। मैंने सबसे पहले खुद को मेंटली मोटिवेट किया और आगे बढ़ी। मैंने अस्पताल में कई ऐसे पेशेंट्स देखें जो गंभीर स्थिति में थे, उन्हें देखकर काफी दुःख होता था। जब देखती थी कि मेरे आसपास हर कोई अपनी जंग लड़ रहा हैं तो उन्हें देखकर खुद को मोटिवेट करती थी। इस मुसीबत की घड़ी में अपने फैमिली मेंबर्स और दोस्तों से भी बात करती जिन्होंने मुझे पॉजिटिव रहने में काफी मदद की।”
इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया कि उन्हें इलाज के दिन जनरल वॉर्ड में भर्ती किया गया था। अस्पताल बेड कम और मरीज ज्यादा थे इसीलिए वो जनरल वॉर्ड में बाकी मरीजों के साथ ही रही थीं। आगे एक्ट्रेस ने कहा कि कई लोग खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात छिपाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि लोग उनपर कलंक लगाएंगे जबकि ये बिल्कुल गलत है। जब मैंने अपने पॉजिटिव होने की जानकारी दी तो लोगों ने बहुत सपोर्ट किया और हौसला दिया।