हिमस्खलन की चपेट में आई सेना की पोस्ट, पढ़िये पूरी खबर
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना की एक चौकी के हिमस्खलन की चपेट में आने से एक सैनिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार इलाके में नियंत्रण रेखा के पास रोशन पोस्ट में सेना की एक चौकी मंगलवार रात हिमस्खलन की चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि हादसे में सेना के एक जवान की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल सैनिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुंछ में ग्रेनेड फटने से सेना का जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में अचानक हुए एक विस्फोट में सेना का एक जवान घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 19 कुमाऊं रेजिमेंट के कैप्टन सौरव कुमार मंगलवार शाम को उस समय घायल हो गए जब वह एक ग्रेनेड को हैंडल कर रहे थे जो अचानक फट गया। घटना नियंत्रण रेखा (एलओसी) के बालाकोट सेक्टर में घटित हुई। घायल को राजौरी के सेना अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।