मौसम विभाग ने जताया अंदेशा, उत्तराखंड के इन इलाकों में जमकर बरसेंगे मेघा
देहरादून। उत्तराखंड में मानसून अपने पूरे चरम पर है। इसी के चलते मौसम विभाग ने राज्य के कुछ इलाकों में बहुत भारी वर्षा होने का अंदेशा जताया है।
मौसम विज्ञानियों ने अगले चौबीस घंटे में पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी और देहरादून में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार को राज्य के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
वहीं मौसम के बदले मिजाज के चलते रविवार की सुबह मूसलाधार बारिश ने राजधानी के दर्जन भर से अधिक इलाकों में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। झमाझम बारिश के चलते जहां राजधानी के बड़े प्रमुख चौराहों पर जबरदस्त जलभराव हो गया।
वहीं राजधानी देहरादून के बसंत विहार, आईएसबीटी, माजरा, शिमला बाईपास, सरस्वती विहार, केवल बिहार, गांधी रोड, कांवली रोड, नेहरू कालोनी, धर्मपुर, आईएसबीटी, किशन नगर, राजेंद्र नगर, त्यागी रोड एवँ पटेल नगर समेत कई इलाकों में जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।