करवा चौथ 2021: जानिए आपके शहर में कब निकलेगा चांद?
नई दिल्ली। कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को को महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं। इस साल ये व्रत 24 अक्टूबर यानी रविवार को रखा जाएगा। परंपरा अनुसार इस दिन महिलाएं शाम के समय में सोहल श्रृंगार करके तैयार होती हैं और चंद्र पूजन की तैयारी करती हैं। पूजा की तैयार के बाद सभी को चंद्रोदय का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दिन चांद भी खूब लुकाछुपी करता है। कहीं-कहीं ये जल्दी दिखाई देता और कहीं पर सुहागिनों को व्रत तोड़ने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है।
करवा चौथ का महत्व
करवा चौथ के व्रत का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। ये व्रत पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है और इसे करने से वैवाहिक जीवन में आने वाली परेशानियां दूर हो जाती हैं। मान्यता है कि इस दिन जो महिलाएं माता पार्वती की पूजा करती हैं उन्हें सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है। पार्वती के अलावा करवा चौथ पर भगवान शिव और कार्तिकेय का पूजन भी किया जाता है।
अलग-अलग शहरों में चांद कब निकलेगा आइए जानते हैं इसके बारे में।
मुंबई- रात 08 बजकर 47 मिनट
दिल्ली- रात 08 बजकर 08 मिनट
नोएडा- रात 08 बजकर 07 मिनट
आगरा- रात 08 बजकर 07 मिनट
पटना- शाम 07 बजकर 42 मिनट
लखनऊ- शाम 07 बजकर 56 मिनट
अलीगढ़- रात 08 बजकर 06 मिनट
मेरठ- रात 08 बजकर 05 मिनट
जयपुर- रात 08 बजकर 17 मिनट
गोरखपुर- शाम 07 बजकर 47 मिनट
मथुरा- रात 08 बजकर 08 मिनट
देहरादून- शाम 08 बजे
सहारनपुर- रात 08 बजकर 03 मिनट
बेंगलुरू- रात 08 बजकर 39 मिनट