Breaking NewsUttarakhand

पत्नी से झगड़ा होने पर सिरफिरे ने किया ऐसा काम, जानकर रह जाएंगे हैरान

देहरादून। पत्नी के साथ झगड़ा होने से गुस्साए एक सिरफिरे ने देर रात घर से निकलकर दुकानों, वाहनों और ठेलियों को आग लगा दी। आरोपित ने शहर कोतवाली, पटेलनगर कोतवाली और क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र में 13 स्थानों पर आग लगाई। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित को आइएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया है।

रविवार सुबह शहर कोतवाली, पटेलनगर कोतवाली व क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्रों में वाहन व दुकानें जलाने की सूचनाएं पुलिस को मिलीं। इसके बाद पुलिस व खूफिया तंत्र सक्रिय हो गया। शहर में सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इस बीच पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित को आइएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया। पटेलनगर कोतवाली निरीक्षक रविंद्र यादव ने बताया कि आरोपित की पहचान ब्राह्मणवाला निवासी इरफान के रूप में हुई है। इरफान पलटन बाजार में फड़ लगाता है। वह नशे का आदी है। उससे तंग आकर उसकी पत्नी, तीन बच्चों के साथ मेरठ में रहने लगी है।

शनिवार रात इरफान का फोन पर पत्नी के साथ झगड़ा हो गया। इरफान ने पत्नी से कहा था कि वह उसे लेने के लिए मेरठ आ रहा है। वह बैग उठाकर रात को रेलवे स्टेशन के लिए निकल गया। निरंजनपुर सब्जी मंडी के निकट पुलिस ने उसे रोका, लेकिन आरोपित ने कहा कि वह अपनी पत्नी को लेने के लिए मेरठ जा रहा है। पुलिस ने उसे जाने दिया। रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उसका पत्नी के साथ फोन पर फिर झगड़ा हुआ। जिससे वह आगबबूला हो गया। रेलवे स्टेशन से वह नगर निगम के पास पहुंचा और वहां तीन बाइक व एक लोडर को आग लगा दी। इसके बाद वह दून अस्पताल की तरफ आया और अस्पताल के बाहर खड़ी सुरक्षाकर्मी की बाइक को आग लगा दी।

इसके बाद वह बुद्धा चौक और सेंट थामस कालेज के निकट पहुंचा, जहां दो वाहनों को आग लगाई। वापसी में वह पटेलनगर पहुंचा और शनि मंदिर के निकट एक सब्जी की ठेली जला दी। यहां से वह आगे निकला और क्लेमेनटाउन में सोफे की दुकान में आग लगा दी। ब्राह्मणवाला में टायरों की दुकान व कुछ वाहन जला दिए। शहर में आग की 13 घटनाओं को अंजाम देने के बाद वह आइएसबीटी पहुंचा और मेरठ जाने के लिए बस का इंतजार करने लगा, जहां रविवार सुबह पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर रविंद्र यादव ने बताया कि आरोपित पीठ पर बैग लादकर पूरे शहर में पैदल ही घूमता रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button