Breaking NewsUttarakhand
जलते कूड़े के ढेर में कूद गई महिला
देहरादून। थाना सहसपुर अंतर्गत मेन बाजार सेलाकुई में एक अधेड़ महिला बड़ी बहू से किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद खुद पर मिट्टी का तेल डालकर जलते कूड़े के ढेर में कूद गई। करीब 80 प्रतिशत झुलसी महिला को 108 के जरिये कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया, जहां मजिस्ट्रेट के सामने महिला के बयान दर्ज किए। सेलाकुई पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिवदेई (58 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय लक्ष्मण ङ्क्षसह मूल निवासी ग्राम मक्कूमठ रुद्रप्रयाग के दो बेटे सेलाकुई में अलग-अलग रहते हैं। रविवार को शिवदेई अपने बड़े बेटे अजीत के पास हरिपुर सेलाकुई गई थी। जहां उनका बड़ी बहू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। सोमवार सुबह शिवदेई अपने छोटे बेटे दिगंबर के मेन बाजार सेलाकुई स्थित घर आई।
जहां शिवदेई ने छोटी बहू से अपना सामान पैक करने को कहा। शिवदेई अपने कपड़े व अन्य सामान लेकर मेन बाजार सेलाकुई गई। जहां शिवदेई ने पहले अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़का और जलते कूड़े के ढेर में कूद गई। मिट्टी के तेल के कारण आग तेजी से फैला और महिला 80 फीसद तक झुलस गई।
सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सेलाकुई गिरीश नेगी ने गंभीर रूप से झुलसी महिला को 108 के माध्यम से उपचार के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेजा। जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। चौकी इंचार्ज के अनुसार महिला की अपनी बड़ी बहू से खटपट रहती थी। रविवार रात वह बड़े बेटे के यहां रुकी थी, जहां कोई विवाद हुआ था।