जनसेवी अजय सोनकर ने ‘विश्व अस्थमा दिवस’ के अवसर पर दिया विशेष संदेश
जनसेवी अजय सोनकर ने ‘विश्व अस्थमा दिवस’ का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया भर में प्रतिवर्ष मई माह के पहले सप्ताह में विश्व अस्थमा दिवस मनाया जाता है। मई के पहले मंगलवार को अस्थमा दिवस होता है। इस वर्ष 2 मई को अस्थमा दिवस 2023 मनाया जा रहा है।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘विश्व अस्थमा दिवस’ पर आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- लगातार बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण अस्थमा रोग भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आइए, इस ‘विश्व अस्थमा दिवस’ के अवसर पर इस बीमारी के प्रति स्वयं जागरूक होने एवं अन्य लोगों को भी जागरूक करने का संकल्प लें। स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें।
जनसेवी अजय सोनकर ने ‘विश्व अस्थमा दिवस’ का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया भर में प्रतिवर्ष मई माह के पहले सप्ताह में विश्व अस्थमा दिवस मनाया जाता है। मई के पहले मंगलवार को अस्थमा दिवस होता है। इस वर्ष 2 मई को अस्थमा दिवस 2023 मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सांस और फेफड़े से जुड़ी समस्याएं असहज महसूस कराती हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, श्वास संबंधी समस्याओं को नजरंदाज करने की भूल न करें, ये शरीर को कई तरह के नुकसान पहुंचा सकते हैं। सांस संबंधी रोगों में से एक समस्या अस्थमा है। अस्थमा की स्थिति में वायुमार्ग संकीर्ण और सूज जाते हैं, इसके अलावा अतिरिक्त बलगम का उत्पादन होने लगता है। ऐसी स्थिति में सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। ऐसे में विश्व स्तर पर अस्थमा से बचाव और रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिवर्ष ‘विश्व अस्थमा दिवस’ मनाया जाता है।