भारी बारिश के चलते दो मकान ध्वस्त, मलबे में दबकर दंपति की मौत
प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। मिस्सरवाला गांव में बारिश से तड़के दो मकान क्षतिग्रस्त होने से नसीर अहमद शाह (65) और उनकी पत्नी मोहमदी (60) की दबकर मौत हो गई। जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
देहरादून। ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के मिस्सरवाला गांव में बारिश से तड़के दो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस दौरान घर में सो रहे दंपति की मलबे की नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि बच्ची घायल हो गई। राहत और बचाव टीम ने मलवे में दबे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। मिस्सरवाला गांव में बारिश से तड़के दो मकान क्षतिग्रस्त होने से नसीर अहमद शाह (65) और उनकी पत्नी मोहमदी (60) की दबकर मौत हो गई। जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शांतिपुरी नंबर दो में मंदिर की दीवार गिरने से फील्ड के पास लगा हुआ ओपन जिम पूरा क्षतिग्रस्त हो गया।
मौसम विभाग ने नौ से 12 जुलाई तक प्रदेशभर के सभी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, नौ से 12 जुलाई तक मैदानी और पर्वतीय इलाकों के कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
दूसरी तरफ उत्तरकाशी गंगोत्री हाईवे के बंदरकोट के समीप खुलने और बंद होने का सिलसिला लागातार जारी है। शनिवार शाम को जनपद में हुई बारिश के कारण बंदरकोट में मलबा और बोल्डर आने के कारण बंद हो गया, जिसे बीआरओ की मशीनरी ने आधे घंटे में खोल दिया था। कुछ देर आवाजाही सुचारू होने के बाद देर शाम हाईवे एक बार फिर बोल्डर और मलबा आने के कारण बंद हो गया।
विकासनगर के पछवा दून में भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया है। जौनसार बावर में कई मोटर मार्ग मलबा आने के से त्यूणी के एक स्कूल में भारी मलबा घुस गया।