Breaking NewsSports

IND vs NZ: विराट कोहली रचेंगे नया इतिहास, हासिल करेंगे ये बड़ी उपलब्धि

विराट कोहली ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 12वें मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही नया कीर्तिमान रचेंगे। कोहली का नाम महान खिलाड़ियों के क्लब में शुमार हो जाएगा।

Virat Kohli Most Matches in ODI for India: भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं लेकिन दुबई में आज यानी 2 मार्च को अपने आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच में एक-दूसरे का सामना करेंगी। इस मैच के विजेता के साथ ही तय हो जाएगा कि सेमीफाइनल में किस टीम की किससे भिड़ंत होगी। फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप-ए में टॉप पर है जबकि भारत दूसरे पायदान पर है। भारत-न्यूजीलैंड मैच में सभी की निगाहें विराट कोहली पर टिकी होंगी, जिन्होंने अपने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। कोहली ने नाबाद शतक जड़ते हुए पाकिस्तान को धूल चटाई थी और भारत को लगातार दूसरी जीत मिली थी। अब एक बार फिर कोहली से फैंस को बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

इतिहास रचने की दहलीज पर किंग कोहली

विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उतरते ही एक नया इतिहास भी रच देंगे। कोहली सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों के क्लब में शुमार हो जाएंगे। दरअसल, कोहली आज अपना 300वां वनडे मैच खेलने उतरेंगे। वह वनडे में 300 मैच खेलने वाले 7वें भारतीय बनेंगे। इससे पहले भारत की ओर से सिर्फ सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह ने यह बड़ा कारनामा किया है। अब इस लिस्ट में कोहली का नाम भी शामिल होने जा रहा है। दुनिया में अब तक सिर्फ 21 खिलाड़ी ही वनडे में इस खास मुकाम तक पहुंच सके हैं।

Advertisements
Ad 13

सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी 

  • सचिन तेंदुलकर- 463
  • महेंद्र सिंह धोनी- 350
  • राहुल द्रविड़- 344
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन- 334
  • सौरव गांगुली- 311
  • युवराज सिंह- 304
  • विराट कोहली- 299

विराट कोहली ने भारत की ओर से खेलते हुए 299 वनडे मैचों की 287 पारियों में 58.20 के औसत से 14085 रन बनाए हैं। इसमें 51 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली महान सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कोहली के पास कुमार संगकारा से आगे निकलने का शानदार मौका होगा। इसके लिए किंग कोहली को सिर्फ 150 रनों की दरकार है।

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर- 18426
  • कुमार संगकारा- 14234
  • विराट कोहली- 14085

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button