बाढ़ की चपेट में आकर तबाह हो रही कई ज़िंदगियां, हाथ पे हाथ धरे बैठी सरकार
नई दिल्ली। देश केे कई हिस्सों में बाढ़ का प्रकोप जारी है। आलम ये है कि बाढ़ की चपेट में आकर देशभर में कई ज़िंदगियां तबाह हो चुकी हैं और लोग भुखमरी के कगार पर हैं, मगर इसके बावजूद भी सरकार चुपचाप हाथ पे हाथ धरे तमाशबीन बनी हुई है।
बिहार और उत्तर प्रदेश सहित आठ राज्यों में बाढ़ और हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन की समस्या के बीच राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के लिये दल भेजे हैं। गौरतलब है कि ये दल तब भेजे गए जब पानी सिर से ऊपर हो गया।आपदा प्रभावित राज्यों में जानमाल के नुकसान के संबंध में एनडीआरएफ द्वारा जारी ब्योरे के मुताबिक अब तक इन राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन में मारे गये 99 लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं। बिहार में बाढ़ का संकट गहराने के कारण बिहार में कई जगह पर लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं, उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं बचा है और वे तिल-तिल कर मरने को विवश हो रहे हैं किन्तु उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।