अगर नहीं हुआ है तो 30 मार्च से पहले करा लें वाहनों का पॉल्यूशन चेक, वरना होगा ये अंजाम
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य शहरों में यदि वाहन बिना प्रदूषण जांच कागजातों के मिले तो संबंधित परिवहन अधिकारियों पर जुर्माना लगाया जाएगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। बोर्ड की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 30 मार्च से पहले यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि राज्य की सड़कों पर दो व चार पहिया गाड़ियों के चालकों के पास प्रदूषण के वैध कागजात हैं।
आरटीओ डीसी पठोई का कहना है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश का अनुपालन कराने को लेकर जल्द ही दून, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की समेत अन्य सभी क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। देश में साल दर साल तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण स्तर को कम करने को लेकर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ ही राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से तमाम कदम उठाए गए हैं।