Breaking NewsEntertainment
अलग अंदाज में नजर आ रही हैं स्वरा

मुम्बई। स्वरा भास्कर की फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ का पहला गाना रिलीज हो गया है। वो गाने में अलग अंदाज नें नजर आ रही हैं। गाने के बोल है ‘दिलों से खेलते हो या कि कोई जंग करते हो – दुनाली लेके सरकारी हमें क्यों तंग करते हो’।
गाने के शब्द रामकुमार सिंह के हैं और इसे सुरों में सजाया है रोहित शर्मा ने। आवाज है स्वाति शर्मा की और कोरियोग्राफी है शबीना खान की। स्वरा के इस गाने में देसी अंदाज में लटके-झटके दिखाती नजर आ रही हैं।
‘अनारकली आफ आरा’ 24 मार्च को रिलीज हो रही है, रिलीज से पहले ही ये फिल्म काफी चर्चा में है। फिल्म का एक बोल्ड सीन भी लीक हो गया, जिसको लेकर भी काफी विवाद चल रहा है।