आजाद अली ने दी छठ पूजा की शुभकामनाएं
देहरादून। उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आजाद अली ने सभी देशवासियों को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी। छठ पूजा के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आजाद अली ने कहा कि भारतीय संस्कृति पूरे विश्व में विख्यात है और अपनी एक अलग पहचान रखती है। उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं का देश है। यहां सभी धर्मों के लोग रहते हैं। और सभी त्यौहारों को मिलजुलकर मनाते हैं।
आजाद अली ने कहा कि चाहे ईद हो, दिवाली हो, क्रिसमस हो या बैसाखी सभी पर्वों को हम हिदुस्तानी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते है। उन्होंने सभी लोगों को छठपूजा के अवसर पर अपनी ओर से बधाई दी और इस पर्व को उत्साह और उमंग के साथ मनाने का आहवान किया।
उन्होंने कहा कि त्यौहार जहां एक ओर हमारी खुशियों को दुगना कर देते हैं वहीं हमें एकता के सूत्र में बांधने कार्य भी करते हैं। आजाद अली ने कहा कि ये बड़े गर्व कि बात है कि हमने ऐसी जमीं पर और ऐसे देश में जन्म लिया है जहां हमें ऐसे उत्सव देखने और मनाने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि सारी दुनिया के लोग भारत में आकर और यहां के त्योहारों में शामिल होकर स्वयं को धन्य समझते हैं।