Breaking NewsSports

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकटों से हराया

सेंचुरियन। भारतीय क्रिकेट टीम ने सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर रविवार (4 फरवरी) को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने युजवेंद्र चहल (22/5) और कुलदीप यादव (20/3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर मेजबान टीम को उसके घर में न्यूनतम योग 118 रनों पर समेटा और फिर 20.3 ओवरों में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 26 रनों पर ही रोहित शर्मा (15) का विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद कप्तान विराट कोहली (46) और शिखर धवन (51) ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दी। इसके साथ ही भारत ने छह मैचों की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। डरबन में खेले गए पहले मैच में भारत ने मेजबान टीम को छह विकेट से हराया था।

भारत ने 20.3 ओवर में 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। विराट कोहली ने 46, जबकि शिखर धवन ने 51 रन बनाए। टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की लीड बना ली है। जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया लगातार पलटवार कर रही है। 1-2 से टेस्ट सीरीज गंवाने का बदला वह वनडे सीरीज में लगातार जीत से चुकाना चाहती है। छह वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद अगले वनडे में भी उसने साउथ अफ्रीका को पस्त कर दिया है।

सेंचुरियन वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी विराट ब्रिगेड ने एबी डिविलियर्स और कप्तान फाफ डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी का जमकर फायदा उठाया और फिरकी के दम पर 118 रनों पर ढेर कर दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम अपने घर में अब तक सबसे कम स्कोर (118 रन) पर सिमट गई। इससे पहले वह 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ वनडे में 119 रन पर ऑल आउट हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button