भावना पांडे ने हेली कम्पनियों पर टिकटों की कालाबाजारी का आरोप लगाया
देहरादून। जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने हेली कम्पनियों पर टिकटों की कालाबाजारी का आरोप लगाया है।
मीडिया को दिये गए अपने एक बयान में जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि हेलीकॉप्टर द्वारा दिल्ली से केदारनाथ धाम जाने के लिए जारी किए जाने वाले टिकटों की हेली कम्पनियों द्वारा कालाबाजारी की जा रही है।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार को तीर्थ पुरोहितों की आवाज़ को भी सुनना चाहिए। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वे तीर्थ पुरोहितों का सम्मान करने व उनका समर्थन करने बाबा केदार के धाम गईं थीं, इसलिए उनको रोकने के उद्देश्य से उनके खिलाफ राजनीतिक साज़िश की गई।
आपको बता दें कि जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने इस बार त्रियुगी नारायण में ही दीपावली मनाई। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ये ही वो स्थान है जहाँ भगवान शिव एवँ माता पार्वती का विवाह हुआ था।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यदि वाकई मोदी जी भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं तो वे देवस्थानम मामले पर तीर्थ पुरोहितों की बात भी सुनें। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा केदारनाथ के चढ़ावे पर भी उत्तराखंड के नेताओं की नज़र है, जो वाकई शर्मनाक है।
जेसीपी अध्यक्ष ने जनता कैबिनेट पार्टी के उज्जवल भविष्य एवँ उत्तराखंड की खुशहाली के लिए बाबा केदारनाथ से आशीर्वाद लेने के बाद वहां के तीर्थ पुरोहितों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सरकार अपने आश्वासन के अनुसार देस्थानम बोर्ड पर विचार करे, अन्यथा जनता कैबिनेट पार्टी सड़कों पर उतरकर तीर्थ पुरोहितों के समर्थन में प्रदर्शन करेगी एवँ देवस्थानम बोर्ड का विरोध करेगी।