बड़ी खबर: चुनाव आयोग आज कर सकता है पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
नई दिल्ली। देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच निर्वाचन आयोजन आज विधानसभा चुनावों को लेकर तारीखों का ऐलान करने वाला है। खबर है कि करीब 3.30 बजे घोषणा हो सकती है।
कोविड के मालमे बढ़ने के बाद कांग्रेस ने रैली ना करने का ऐलान किया और आज से उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी वर्चुअल रैली करने जा रही हैं। ‘Priyanka Ke Saath Live’ के जरिए प्रियंका गांधी कार्यकर्ताओं-समर्थकों और वोटरों के साथ बातचीत करने वाली हैं। साथ ही भारतीय जनता पार्टी भी वर्चुअल रैली की तैयारी करने में जुटी है और आम आदमी पार्टी भी ऑनलाइन रैली करने वाली है।
बता दें, पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से आधिकारिक तारीख की घोषणा होनी बाकी है। हाल ही में चुनाव आयोग की एक टीम ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड का दौरा किया है। इसके बाद निर्वाचन आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ भी बातचीत की है।
पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों से जुड़े हर अपडेट के लिए हमारे साथ बनें रहें।