बोर्ड परीक्षाओं में असफल विद्यार्थी यहाँ आजमा सकते हैं किस्मत
देहरादून। बोर्ड परीक्षाओं में कम अंक या असफल होने वाले छात्र निराश न हों। उनके लिए अभी एक मौका और बचा हुआ है। इससे वह साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपेन स्कूलिंग (एनआईओएस) में एडमिशन 30 जून तक खुले हुए हैं।
एनआईओएस के क्षेत्रीय निदेशक एसके तंवर ने बताया कि ऐसे छात्र जो बोर्ड परीक्षा में असफल हो गए हैं, वे विकल्प के तौर पर एनआईओएस की स्ट्रीम-2 का लाभ ले सकते हैं। एनआईओएस ऐसे असफल छात्रों के लिए अक्टूबर-नवंबर में परीक्षा आयोजित करता है।
इसका परीक्षाफल दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक घोषित हो जाता है। इसके अलावा असफल छात्र अपने मूल बोर्ड से जिन दो विषयों में पास हैं, उनके अंक एनआईओएस की ओर से ऐसे ही जोड़ दिए जाते हैं। इस प्रकार उसे केवल तीन विषयों की परीक्षा देनी होगी। यह प्रवेश 30 जून तक खुला है। प्रवेश ऑनलाइन लिया जा सकता है।
अपने जनपद में स्थित अध्ययन केंद्रों से भी प्रवेश लिया जा सकता है। यह बोर्ड सभी बोर्ड के बराबर सरकार से मान्यता प्राप्त है। अधिक जानकारी के लिए एनआईओएस की वेबसाइट, एनआईओएस के क्षेत्रीय कार्यालय या फिर किसी अध्ययन केंद्र से हासिल कर सकते हैं। एनआईओएस की वेबसाइट : www.nios.ac.in