Bollywood News: इस एक्ट्रेस को नहीं मिला काम, फिल्मों को तरसीं नवाब खानदान की शहजादी?
अदिता राव हैदरी ने हाल ही में बताया कि हीरामंडी में उनके किरदार बेबो जान को खूब तारीफें मिली थीं। लेकिन तारीफों के बाद भी उन्हें काम नहीं मिला।

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने बीते साल नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में अपनी गजगामिनी चाल वाले डांस से सबका दिल जीत लिया था। अदिति राव की तारीफ उन लोगों ने भी की थी जिन्हें सीरीज पसंद नहीं आई थी। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की ये सीरीज काफी सुर्खियों में रही थी। अदिति राव हैदरी को भी सीरीज में निभाए किरदार ‘बेबो जान’ के लिए खूब तारीफें मिली थीं। लेकिन तारीफों के बाद भी अदिति राव को काम नहीं मिल रहा है। इसका दुखड़ा खुद अदिति राव हैदरी ने बताया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में हैदराबाद के शाही परिवार की लाडली अदिति राव ने बताया कि तारीफों के बाद भी काम का इंतजार है।
फराह खान के साथ बातचीत में किया खुलासा
अदिति राव ने हाल ही में फराह खान के ब्लॉग्स में बताया कि भले ही उन्हें हीरामंडी के लिए खूब सराहा गया था लेकिन इसका कोई खास फायदा नहीं हुआ है। क्योंकि किसी ने भी अदिति राव को काम ऑफर नहीं किया है। अदिति बताती हैं, ‘हीरामंडी जब रिलीज हुई तो लोगों ने इसकी खूब तारीफ की। लगातार कई दिनों तक लोगों से मैं तारीफें सुनती रहीं। मेरे किरदार को लेकर भी लोग खूब सराहना करते रहे। इसके बाद भी मुझे सीरीज के बाद काम नहीं मिला। सीरीज के बाद से काम का इंतजार रहा। ये काफी बुरा अहसास कराने वाली बात साबित हुई।’ अदिति ने इस सीरीज में एक क्रांतिकारी तवायफ का रोल निभाया था। जो अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में हिस्सा लेती है और क्रांतिकारियों का साथ देती है। इस सीरीज में सबसे ज्यादा पसंद किया गया किरदार बेबो जान यानी अदिति राव हैदरी का ही रहा था।
सुपरपॉपुलर सीरीज थी हीरामंडी
बीते साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सुपरपॉपुलर सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ (Heeramandi: The Diamond Bazaar) को फैन्स ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी थी। कुछ लोगों को ये सीरीज पसंद आई थी। वहीं कुछ लोगों ने इसे नापसंद भी किया था। ये सीरीज भारत में आजादी से पहले की तवायफों की कहानी बताती है। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोराइला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सेजल लीड रोल में नजर आई थीं। सीरीज के रिलीज से पहले इसका काफी बज भी रहा था। हालांकि रिलीज के बाद इस सीरीज की कहानी कोई खास गहरा असर नहीं छोड़ पाई। संजय लीला भंसाली जैसे डायरेक्टर के चलते ये सीरीज सुर्खियां बटोरती रही।
हैदराबाद के शाही परिवार की शहजादी हैं अदिति
अदिति राव हैदरी भले ही बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती रहती हैं लेकिन उनका ताल्लुक हैदराबाद के शाही परिवार से है। अदिति के ग्रेट ग्रांडफादर अकबर हैदरी 1869 से 1941 तक हैदराबाद के प्रधानमंत्री रहे थे। अदिति के चाचा असम के पूर्व गर्वनर रहे हैं। अदिति की मां विद्या राव हिंदुस्तानी क्लासिकल सिंगर रही ठुमरी-दादरा में निपुण रहीं। वहीं अदिति के नाना रामेश्वर राव वानपथ के राजा रहे हैं। लेकिन आजादी के बाद शाही परिवारों का दबदबा खत्म हो गया और सब बराबर हो गए। अदिति ने अपना करियर फिल्मी दुनिया में बनाया और आज टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं।