Bollywood News: कभी ममता कुलकर्णी की फिल्म में बैकग्राउंड डांसर थी ये हसीना, अब बॉलीवुड में मचा रहीं धूम
बैकग्राउंड डांसर के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाली ये एक्ट्रेस आज इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुका है। टीवी जगत के बाद फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाई। ये हसीना फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले टीवी शोज का हिस्सा था। उन्होंने ममता कुलकर्णी के साथ डांस किया था।

Entertainment News: ममता कुलकर्णी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। उनकी एक्टिंग से लेकर खूबसूरती, डांसिंग के भी दर्शक दीवाने हैं। शानदार फैशन सेंस के साथ-साथ ममता अपने बेहतरीन डांस से भी दर्शकों का दिल जीतते आई हैं। खासतौर पर उनके डांस नंबर्स के तो क्या ही कहने। ‘कोई जाए तो ले आए’ से लेकर ‘ये चांद कोई दीवाना है’ तक, एक्ट्रेस ममता के कुछ चर्चित डांस नंबर हैं। ‘तू वो तू है’ गाने में बॉलीवुड सुपरस्टार ने जबरदस्त डांस मूव्ज दिखाए थे। इस गाने में एक्ट्रेस के पीछे कई बैकग्राउंड डांसर नजर आए थे, जिनमें से एक आज सुपरस्टार बन चुकी हैं। इस फोटो में लाल गोले के अंदर नजर आ रही ये बैकग्राउंड डांसर वही लड़की है।
बैकग्राउंड डांसर बनीं सुपरस्टार
फिल्म बनाने के भी कुछ कायदे-कानून होते हैं, उन्हीं में से एक है लीड कास्ट के साथ साइड आर्टिस्ट और कैरेक्टर आर्टिस्ट का होना। इतना ही नहीं अगर फिल्म में गाना है तो बैकग्राउंड डांसर भी जरूर होते हैं। आज हम ममता कुलकर्णी और संजय कपूर की उसी बैकग्राउंड डांसर की बात कर रहे हैं जो टीवी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के बाद अब बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ रही हैं। ये लड़की कोई और नहीं बल्कि नीरू बाजवा हैं। इस तस्वीर में शायद उन्हें देखकर पहचान पाना मुश्किल है, लेकिन आज वह सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं।
इंडस्ट्री पर राज कर रहीं ये हसीना
अपने वक्त की मशहूर एक्ट्रेस रहीं ममता कुलकर्णी धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से गायब हो गई, लेकिन पीछे दिख रही नीरू बाजवा जो बैकग्राउंड में डांस कर रही है वो फिल्मी दुनिया का बड़ा नाम बन चुकी है। टीवी से पहचान बनाने वाली नीरू पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस कनाडा में अपनी पढ़ाई भी पूरी की और एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आ गईं। 1998 में उन्हें देव आनंद की फिल्म ‘मैं सोलह बरस की’ में काम करने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने टीवी, म्यूजिक वीडियो सहित फिल्मों का हिस्सा बनकर अपनी खासी पहचान बनाई। हाल ही में नीरू बाजवा ‘सन ऑफ सरदार 2’ में एक्टर अजय देवगन की पत्नी के किरदार में नजर आई थीं।
3 बच्चों की मां फिटनेस में नहीं किसी से कम
नीरू ने हैरी रंधावा से साल 2015 में शादी की थी। एक्ट्रेस तीन बेटियों की मां हैं, जिनमें दो जुड़वां बेटियां हैं। वह अपने पति और बेटियों के साथ ज्यादातर कनाडा में रहती हैं। बता दें कि नीरू बाजवा 44 साल की हैं और उनके 3 बच्चे हैं, लेकिन उनको देखकर इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। उन्होंने जिस तरह से खुद को फिट रखा है, वह काबिले तारीफ है।




