बॉलीवुड के शानदार एक्टर मनोज कुमार का निधन, 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
आज सुबह सामने आई बॉलीवुड के शानदार एक्टर मनोज कुमार के निधन की खबर ने देश भर के लोगों को उदास कर दिया। लोग अपने फेवरेट एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। यहां देखें किसने क्या कहा।

मुंबई। अपनी देशभक्ति वाली फिल्मों के लिए मशहूर दिग्गज भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। स्वास्थ संबंधी समस्याओं से जूझते हुए उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मनोज कुमार लंबे समय से बीमार थे और अस्पताल में उनकी देखभाल की जा रही थी। अपनी यादगार फिल्मों से लोगों का दिल जीतने वाले मनोज कुमार के निधन ने लोगों को गमगीन कर दिया है। आज पूरा देश अपने भारत कुमार को याद कर रहा है। बॉलीवुड के सितारे और कई नामी लोग उनके जाने के गम को जाहिर कर रहे हैं। यहां देखें उनके निधन के बाद किसने क्या कहा।
अशोक पंडित ने जाहिर किया शोक
फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसक दिग्गज अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कहा, ‘महान दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता, हमारे प्रेरणास्रोत और भारतीय फिल्म उद्योग के ‘शेर’ मनोज कुमार जी अब नहीं रहे…यह इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है और पूरी इंडस्ट्री उन्हें याद करेगी। लंबे समय से वो बीमार थे, कोकिला बेन अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। मनोज जी को हम याद करेंगे, हम उनसे कई मौकों पर मिलते थे, वो खुशमिजाज इंसान थे जो नई उर्जा से भरे हुए थे। पूरी इंडस्ट्री उन्हें याद करेगी। उनके जैसा अभिनेता और निर्देशक इंडस्ट्री में अब नहीं है।’
आनंद महिंद्रा ने कही दिल छू लेने वाली बात
आनंद महिंद्रा ने भी दुख जाहिर करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, ‘मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने अपने बचपन का कोई अहम हिस्सा खो दिया है। मेरे परिवार ने कभी भी मनोज कुमार की कोई फिल्म मिस नहीं की। और मुझे याद है कि जब फिल्म पूरब और पश्चिम रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने जो देशभक्ति का जज्बा जगाया, वह अभूतपूर्व था। मनोज कुमार एक अभिनेता से हर परिवार के सदस्य बन गए। आज मैं परिवार के एक सदस्य के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। ओम शांति’
ट्रेड एक्सपर्ट ने कही ये बात
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने भी मनोज को याद किया और लिखा, ‘एक युग का अंत..मनोज कुमार साहब का निधन… एक अभिनेता, निर्माता और निर्देशक के रूप में वह अनगिनत यादगार और प्रतिष्ठित फिल्मों का अभिन्न हिस्सा थे… ओम शांति। मुझे कई मौकों पर मनोज कुमार साहब से बातचीत करने का सौभाग्य मिला, अनमोल यादें जिन्हें मैं हमेशा संजो कर रखूंगा।’
निर्देशक मधुर भंडारकर ने जताया शोक
निर्देशन मधुर भंडारकर ने एक्स पोस्ट में लिखा है, ‘मैं महान अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार सर के निधन से दुखी हूं। मुझे कई मौकों पर उनसे बातचीत करने का सौभाग्य मिला और वे वास्तव में भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे। उनकी कहानियों और फिल्मों में उनके गीतों के फिल्मांकन ने राष्ट्रीय गौरव को प्रेरित किया और ये पीढ़ियों तक गूंजता रहेगा। उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ओम शांति।’