छोटी उम्र में ही बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई चाहत ने
देहरादून। उत्तराखंड की बाल कलाकार चाहत सिंह राजावत ने बहुत छोटी सी उम्र में ही बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अपने अलग अंदाज और शानदार अभिनय के दम पर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जिसके चलते अब उन्हें बॉलीवुड की कईं बड़ी फ़िल्मों के ऑफर आ रहे हैं।
यदि नन्ही चाहत के अभिनय करियर की ही बात करें तो वे हाल ही में अभिनेता अनुपम खेर की वेबसीरीज ‘द कश्मीर फाइल’ में भी किरदार निभा चुकी हैं। ताज़ा जानकारी के अनुसार वे इनदिनों विक्रांत मैसी की फिल्म में एक अहम किरदार निभा रही हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग मसूरी में हो रही है। चाहत इस फिल्म में जेनेफर के किरदार में नजर आएंगी।
इससे पहले वे निर्देशक विनीत मैथ्यू के निर्देशन में बनी अभिनेत्री तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म ‘हसीन दिलरूबा’ में भी नज़र आ चुकी हैं। ये फ़िल्म बीती जुलाई में ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। देहरादून की बाल कलाकार चाहत सिंह राजावत ने इस फिल्म में छोटी बच्ची मुन्नी का किरदार निभाया है। उनके इस किरदार की खूब प्रशंसा हुई।
चाहत के पिता अरविंद सिंह राजावत ने बताया कि चाहत इस फिल्म में काम करने से बेहद खुश एवँ उत्साहित हैं। उन्हें कई अन्य प्रोजेक्ट के भी ऑफर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मई माह में रिलीज हुए मीत बर्दस के गीत “बेदर्दी से प्यार..” में भी चाहत ने अभिनय किया। इस गीत में बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल ने आवाज दी है। ये गीत इन दिनों काफी लोकप्रिय हो चुका है।
उन्होंने बताया कि बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स में काम दिलवाने में 9 ड्रीम के कास्टिंग डायरेक्टर नवीन पैन्यूली एवँ नितिन त्यागी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। चाहत के पिता अरविंद सिंह राजावत ने चाहत को सपोर्ट करने पर उनका आभार प्रकट किया है।