Ajab-GajabBreaking NewsWorld
फॉर्मूला वन के पूर्व बॉस बर्नी एक्लेस्टोन ने 89 साल की उम्र में किया ये कारनामा, जानकर रह जायेंगे हैरान

नई दिल्ली। फॉर्मूला वन के पूर्व बॉस बर्नी एक्लेस्टोन भारत के रामजीत राघव का रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाए, लेकिन 89 साल की उम्र में चौथी बार पिता बनने में जरूर सफल रहे। उनकी 44 साल की पत्नी फैबियाना फ्लॉसी ने बुधवार को बेटे ऐस को जन्म दिया। बर्नी इस साल अक्टूबर में 90 साल के हो जाएंगे। वह पहले से ही पांच बच्चों के नानाजी हैं।
बर्नी एक्लेस्टोन पहली बार बेटे के पिता बने हैं। उनकी दो पत्नियों से 3 बेटियां पहले से ही हैं। पिता बनने के बाद उन्होंने कहा, ‘हमारा एक बेटा है जिसका नाम ऐस है। मुझे बहुत गर्व है।’ बता दें कि हरियाणा के रामजीत राघव 96 साल की उम्र में पिता बने थे। उनका हाल ही में देहांत हो गया है।
बर्नी एक्लेस्टोन पहली बार बेटे के पिता बने हैं। उनकी दो पत्नियों से 3 बेटियां पहले से ही हैं। पिता बनने के बाद उन्होंने कहा, ‘हमारा एक बेटा है जिसका नाम ऐस है। मुझे बहुत गर्व है।’ बता दें कि हरियाणा के रामजीत राघव 96 साल की उम्र में पिता बने थे। उनका हाल ही में देहांत हो गया है।
बर्नी एक्लेस्टोन पहली बार बेटे के पिता बने हैं। उनकी दो पत्नियों से 3 बेटियां पहले से ही हैं। पिता बनने के बाद उन्होंने कहा, ‘हमारा एक बेटा है जिसका नाम ऐस है। मुझे बहुत गर्व है।’ बता दें कि हरियाणा के रामजीत राघव 96 साल की उम्र में पिता बने थे। उनका हाल ही में देहांत हो गया है।